#Sports
Target:
Chief Minister, Uttar Pradesh
Region:
India

हिंद केसरी मंगला राय की महान और गौरवान्वित करने वाली उपलब्धियों के बावजूद तत्कालीन सरकारों द्वारा उनकी लगातार उपेक्षा की गई। जबकि उनके समकालीन कमतर प्रतिभावान खिलाड़ियों को तमाम पुरस्कारों और सरकारी सम्मानों से नवाजा गया। लेकिन आज जब हम लोग हिंद केसरी मंगला राय की सौवीं सालगिरह मनाने जा रहे हैं, उत्तर-प्रदेश सरकार के सामने एक अवसर है कि वो पिछली सरकारों की भूलों का परिमार्जन करते हुए हिंद केसरी मंगल राय को यथोचित सम्मान प्रदान करे। इस संबन्ध में हम सब क्षेत्रवासी आपसे प्रार्थना करते हैं कि गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील अन्तर्गत ‘सलेमपुर मोड़-करीमुद्दीनपुर मार्ग’ का नामकरण ‘हिंद केसरी मंगला राय मार्ग’ कर दिया जाय।

सेवा में,
मुख्यमंत्री,
उत्तर प्रदेश सरकार
लाल बहादुर शास्त्री भवन,
लखनऊ,
उत्तर प्रदेश

विषय : हिन्द केसरी स्व. मंगला राय जन्म-शती के अवसर पर गाजीपुर जनपद के सलेमपुर मोड़- करीमुद्दीनपुर मार्ग का नामकरण ‘हिन्द-केसरी मंगला राय मार्ग’ करने के संदर्भ में.

माननीय मुख्यमंत्री जी,

हम लोग आपको अवगत कराना चाहते हैं कि अक्टूबर-नवंबर माह में भारतीय कुश्ती-कला में अभूतपूर्व कीर्तिमान स्थापित करने वाले तथा रुस्तम-ए-हिन्द और हिन्द-केसरी के खिताब से सम्मानित महामल्ल स्व. मंगला राय जी की सौवीं वर्षगांठ है। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के एक मध्यमवर्गीय किसान परिवार में जन्म लेने के बावजूद स्व. मंगला राय जी ने अपने जीवन-काल में न सिर्फ नए कीर्तिमान स्थापित किए बल्कि अपनी कुश्ती-कला से देश के बाहर भी मातृभूमि के लिए ख्याति अर्जित की। स्व. मंगला राय प्रतिद्वंदियों पर लगातार मिलती जीतों की वजह से अपने जीवन काल में ही एक महानायक बन चुके थे, जिन्होंने कई पीढ़ियों को खेल के क्षेत्र में नई उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रेरित किया।

आगामी नवंबर माह में स्व. मंगला राय जी के जन्म-स्थान जोगा मुसाहिब (गाजीपुर) में उनकी जन्म-शताब्दी के अवसर पर क्षेत्रीय जनता के सहयोग से एक भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह के दौरान कुश्ती की एक अखिल भारतीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें देशभर से आए तकरीबन 350 खिलाड़ी शिरकत करेंगे। यह आयोजन सिर्फ गाजीपुर जनपद के लिए ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल के लिए अभूतपूर्व होगा।

लेकिन इसके साथ हमें आपके संज्ञान में ये तथ्य लाते हुए अपार कष्ट भी है कि हिंद केसरी मंगला राय की महान और गौरवान्वित करने वाली उपलब्धियों के बावजूद तत्कालीन सरकारों द्वारा उनकी लगातार उपेक्षा की गई। जबकि उनके समकालीन कमतर प्रतिभावान खिलाड़ियों को तमाम पुरस्कारों और सरकारी सम्मानों से नवाजा गया। लेकिन आज जब हम लोग हिंद केसरी मंगला राय की सौवीं सालगिरह मनाने जा रहे हैं, उत्तर-प्रदेश सरकार के सामने एक अवसर है कि वो पिछली सरकारों की भूलों का परिमार्जन करते हुए हिंद केसरी मंगल राय को यथोचित सम्मान प्रदान करे। इस संबन्ध में हम सब क्षेत्रवासी आपसे प्रार्थना करते हैं कि गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील अन्तर्गत ‘सलेमपुर मोड़-करीमुद्दीनपुर मार्ग’ का नामकरण ‘हिंद केसरी मंगला राय मार्ग’ कर दिया जाय। हम लोगों को पूर्ण रूप से विश्वास है कि आपकी सरकार हम लोगों के इस प्रार्थना पत्र पर सकारात्मक ढंग से विचार कर अपनी स्वीकृति अवश्य प्रदान करेगी।

आदर सहित,

दिनांक: 10 अक्टूबर, 2016
प्रार्थीगण

लाल जी राय
रजनीकांत राय
राधेश्याम राय

GoPetition respects your privacy.

The Road Naming for Mangla Rai petition to Chief Minister, Uttar Pradesh was written by Radheshyam Rai and is in the category Sports at GoPetition.

Petition Tags

Mangla Rai