#Patriotism
Target:
ऐलान ऐ इंकलाब
Region:
India

जय हिन्द साथियो।
.
जिन शहीदों की शहादत की वजह से आज हम सब इस देश की आजाद हवा में सांस ले पा रहे है।
जिन शहीदों ने अपने जीवन की हर ख़ुशी और सुख को त्यागकर हम सबको एक आज़ाद वतन में रहने के काबिल बनाया आज अपनी राजनीतिक महत्वकांछाओ के चलते हमारे देश की सरकारे उन वतनपरस्त शहीदों का अपमान करती आ रही है।
.
भगतसिंह को सम्मान किसी एअरपोर्ट पर उनका नाम लिख कर नहीं दिया जा सकता और शायद हमारे शहीदे आजम कभी ये नहीं कहते की उनका नाम कही लिखा जाए क्योकि "शहीदे आजम भगतसिंह" का नाम अपने आप में ही एक सम्मान है।
हमने सरकार से नहीं बोला था की चंडीगढ़ एअरपोर्ट का नाम भगत सिंह के नाम पर हो 2009 में खुद सरकार ने उनके नाम का प्रस्ताव पास किया था लेकिन 2013 तक उस पर अमल नहीं हुआ।
सरकार बदली तो एअरपोर्ट का नाम भगतसिंह के नाम पर रखने का फैसला भी बदल गया। न तो उस सरकार ने किया और न ही ये सरकार कर रही है।
ये सरकारे क्रान्तिकारियो के नाम पर हमेशा पीछे हटते आई है।
लेकिन अब बस अब और नहीं। अब और हम हमारे शहीदों का अपमान नहीं सहेंगे।
.
शहीदे आजम ने कहा था "जो लोग ऊँचा सुनते है उन्हें बम के धमाके की जरुरत होती है"
.
इन सरकारो को भी ऐसे ही कुछ क्रन्तिकारी आंदोलनों के बम के धमाको की जरुरत है और ऐसा ही एक धमाका और अंतिम "चेतावनी" "25 फरवरी 2016" को "जंतरमंतर" दिल्ली पर होने जा रहा है।
.
अगर आप सोचते है की शहीदों ने आपके लिए कुछ किया है और आपको भी कुछ करना चाहिए तो जरूर पहुचे।
.

सरकार द्वारा भगत सिंह का अपमान अब और नहीं सहेंगे।
हम शहीदों का अपमान नही सहेंगे।
जरूर आये 25 फ़रवरी दिल्ली जंतरमंतर पर शहीदे आजम के लिए।
अगर आप आ रहे है तो कांटेक्ट नंबर जरूर डाले आपसे संपर्क करने को

GoPetition respects your privacy.

The शहीदे आजम भगतसिंह एअरपोर्ट petition to ऐलान ऐ इंकलाब was written by ऐलान ऐ इंकलाब and is in the category Patriotism at GoPetition.